प्रभु येशु मसीह के वचन
शत्रुओं से प्रेम करों। घृणा करने वालों का भला करों। कोई तुम्हारी वस्तु लेले तो वापस मत मांगों।
जैसा व्यवहार तुम दूसरों से चाहते हो, वैसा ही व्यवहार तुम दूसरों के साथ करों ।
जैसा व्यवहार तुम दूसरों से चाहते हो, वैसा व्यवहार तुम दूसरों के साथ करों।
Your Page!
बुरा करने वालों के लिए प्रार्थना करों। किसी मांगने वाले को मना मत करों।
स्वयं की भलाई करने वाले की भलाई करोगेँ तो तुम्हे क्यों आशीष मिलेगा, क्योंकि पापी भी ऐसा ही करते है। अर्थात सबकी भलाई करो। ।
क्षमा करों तो तुम्हे भी क्षमा मिलेगी।
Read More