अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forest)
28 November 2012 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 21 March को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forest) की स्थापना की गई थी।
हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के लिए एक थीम रखी जाती है। वर्ष 2022 की थीम है "वन और सतत उत्पादन और खपत" (Forests and Sustainable production and consumption )
वर्ष 2021 में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forest) की थीम थी "वन बहाली: पुनर्प्राप्ति और कल्याण का मार्ग"(Forest restoration: a path to recovery and well-being )
हर वर्ष इस दिन दुनिया भर में वनों के संरक्षण के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जाता है।